Friday, June 10, 2016

६ शब्दों की है ये कहानी

क्या छ शब्दों में कोई कहानी कही जा सकती है? मेरा पहला उत्तर होगा नहीं लेकिन यह मेरा आखिरी उत्तर नहीं होगा. अगर आपका आखिरी उत्तर भी नहीं है तो इसे इस तरह सोचिये- "पार्टनर तुम्हारी पॉलिटिक्स क्या है?" क्या यह मुक्तिबोध की कहानी नहीं है. "बात बोलेगी हम नहीं" क्या शमशेर की कहानी कहने के लिए इससे अधिक शब्दों की जरूरत है? "मैं शैतान द्वारा चुना गया लेखक हूँ" यह गैलियानो की आत्मकथा है. 'अ से अनार नहीं अत्याचार' यह एक समाज के बदलने की कहानी है. 'तलाक तलाक तलाक', 'बँटवारा', १९८४, २००२, द्रोणाचार्य ये सिर्फ शब्द नहीं, ये ऐसी कहानियाँ हैं जिसे पढ़कर/सुनकर कोई भी संवेदनशील व्यक्ति रो सकता है, गुस्से से भर सकता है, एक पागल कर देने वाली बेचैनी से घिर सकता है.

जब हेमिंग्वे ने कहा था कि मैं छ शब्दों में पूरी कहानी लिख सकता हूँ तो उनका मतलब शायद ऐसी ही कहानियों से रहा होगा और ऐसी ही कहानियाँ लिखी हैं हरी राम ने. सिर्फ छ शब्दों में वो समाज का सारा सच कह जाते हैं-
पढ़िए Hari Ram की ये six words story:
बेटा, चमार-मुसलमान छोड़ सब चलेंगी!
‪#‎sixwordstory‬
यार,कास्ट इशू. पापा नहीं मानेंगे.
#sixwordstory
काश! तुम जॉब कर रहे होते!
#sixwordstory
आई लव यू एज़ अ फ्रेंड!
#sixwordstory
अफसर कड़क था,लाख पे माना.
#sixwordstory
अफसर जात भाई निकला. बच गए.
#sixwordstory
जीन्स ने देश बर्बाद कर दिया.
‪#‎six_word_story_from_dehaat‬
पढ़के कौनसा डीसी बनेंगी ये छोरी!
‪#‎six_word_story‬
हम तो सबके साथ खाते-पीते है.
‪#‎upper_caste_revolutionary‬
सरकारी नौकर है. गाड़ी देनी पड़ेगी.
#sixwordstory
साला आरक्षण ने जातिवाद फैलाया है.
#sixwordstory
बेटा, झुग्गी वालों साथ खेलना नहीं.
#sixwordstory
पढ़ने भेजा है या पॉलिटिक्स करने?
‪#‎Savarna_confession_story‬
मुर्गा चख नहीं पाये, मंगलवार था 
#sixwordstory
लड़की पढ़ी-लिखी है,पर रहेगी दबके.
#sixwordstory
बड़ी बेहया है. घूंघट नहीं करती!
#sixwordstory
साला एससी था, फ़ैल कर दिया.
#Savarna_confession_story
क्या कहा! लड़का वाल्मीकि जात है?
‪#‎sixwordtory‬

No comments:

Post a Comment