Tuesday, July 10, 2012

बेखबर.

बेखबर हर एहसास से
हर दुआ से
हर याद से
हर सहमे लम्हे से
हर डरती रात से
बेखबर रहना उसने सीख लिया
सब कह रहे हैं, सही मायनों में उसने जीना अब सीख लिया..